Header Ads Widget

Social Distancing for COVID-19


Social Distancing for COVID-19 


कोविड -19 (COVID-19) नॉवल कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली बीमारी हैं | सामाजिक दुरी (Social Distancing) ही एक मात्र तरीका हैं जिससे COVID-19 के संक्रमण को फेलने से रोका जा सकता हैं | क्योकि अगर हम सामाजिक दुरी (Social Distancing) का पालन नही करते हैं | और हम किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ जाते हैं | तो वो हमको तो संक्रमित करेगा ही और साथ ही साथ जिन लोगों से मिलेंगे जैसे परिवार के सदस्य और आसपास के लोग भी संक्रमित होंगे | इसलिए सामाजिक दुरी (Social Distancing) का पालन करना जरुरी हैं | ये हमारे लिए और हमारे चाहने वालो के लिए बहुत जरुरी हैं | 

Social Distancing for COVID-19

सामाजिक दुरी (Social Distancing) का पालन करे  -


जब भी आप घर से कही बाहर जाए तो मास्क का जरुर उपयोग करे | और मास्क का उपयोग बहुत जरुरी हैं | इससे COVID-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता हैं | 




Social Distancing for COVID-19


कोविड-19 नॉवल कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति से हाथ न मिलाये | और यह ध्यान रखे कि किसी से भी जब आप मिले या मुलाकात करते हैं तो हाथ मिलाने के बजाये उनसे नमस्कार करे |  



Social Distancing for COVID-19




किसी से भी बात करते समय या किसी से मिलते हैं तो जरुरी हैं कि आप कम से कम 2 मीटर की दुरी से बनाये रखे जिससे की कोरोना वायरस का संक्रमण आपको न लग पाए | 




टेबल का उपरी हिस्सा, कुर्सी, दरवाजों के हैंडल इत्यादि को छूने से बचे | इस तरह हम सामाजिक दूरी (Social Distancing) का पालन कर COVID-19 के संक्रमण से बचा जा सकता हैं |



नमस्कार !!
खुश रहिये, स्वस्थ रहिये !! धन्यवाद 



'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();